Jamshedpur news.
जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन के अंतर्गत डॉ टीसी जॉन मेमोरियल चैरिटेबल फाउंडेशन के सालाना बोनस पर प्रबंधन एवं यूनियन के बीच शनिवार को समझौता हुआ. मुनाफे में काफी कमी होने के बावजूद ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस के अलावा 4,000 रुपये एक्सग्रेसिया के रूप में भुगतान करने पर सहमति बनी. कर्मचारियों के बीच कुल 14 लाख 49 हजार 669 रुपये बोनस के तौर पर बांटे जायेंगे. समझौते पर डॉक्टर टीसी जॉन मेमोरियल चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉक्टर विनीता सिंह, सेक्रेटरी डॉक्टर एस भट्टाचार्य, ट्रस्टी डॉक्टर चितरंजन बॉस, कोषाध्यक्ष सुप्रभात गोस्वामी और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह सोहल, वाइस प्रेसिडेंट मणि भूषण मोहंती, सहायक सचिव सोमनाथ पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत महतो एवं जोलेश मुखी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

