Jamshedpur News :
बाल दिवस के अवसर पर जुगसलाई के एक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें छह ग्रुप शामिल हुए. इसमें प्रथम शशि, द्वितीय सूरज व विजेता में तीसरे स्थान पर जिया की टीम रही. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सरदार शैलेंद्र सिंह, वशिष्ठ अतिथि के रूप में विमलेश उपाध्याय, बुलेट तिवारी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया. सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना भी देश सेवा है. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य राधा कुमारी, रौकी वर्मा, खुशबू कुमारी सोनकर, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम, पिंकी कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

