जमशेदपुर. इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और असम राइफल के बीच बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप डी का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जायेगा. शाम चार बजे से इस मैच की शुरुआत होगी. इंडियन आर्मी एफटी अपने ग्रुप में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. जिससे ,वह अपनी स्थित मजबूत कर सके. अगर इंडियन आर्मी की टीम यह मैच जीत जाती है तो उसके छह अंक हो जायेंगे. जेएफसी के भी दो मैच में छह अंक है. ऐसे में 14 अगस्त को जेएफसी व इंडियन आर्मी के बीच होने वाला मैच बेहद दिलचस्प हो जायेगा. दूसरी ओर असम राइफल्स एफटी अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी से हारने के बाद ग्रुप में अपना पहला अंक हासिल करना चाहेगी. ग्रुप पर टॉप पर रहने वाली टीम क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है