Jamshedpur news.
मानगो ट्रैफिक एएसआइ अरविंद कुमार सिंह द्वारा कीताडीह निवासी बैजनाथ तिवारी एवं उनके ड्राइवर राहुल तिवारी के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा प्रयोग करने के संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर शिष्टमंडल ने डीएसपी ट्रैफिक श्रीनिरज से मुलाकात करने पहुंचे. डीएसपी ट्रैफिक के ऑफिस में नहीं होने के कारण उनसे टेलीफोन पर वार्ता हुई, जिसमें कि उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मानगो ट्रैफिक के बड़ा बाबू को जांच का जिम्मा दिया गया है. डीसीपी ट्रैफिक ने जांच रिपोर्ट आने के बाद अरविंद सिंह पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में भाजपा नेता ललन यादव, संदीप शर्मा बौबी, बजरंग दल के जनार्दन पांडे, गोपाल तिवारी, अवतार सिंह गांधी, एके गिरी, राजेश चौबे, भीम यादव, शालीग्राम तिवारी, रामकिशन यादव, जयप्रकाश प्रसाद मौजूद थे. ललन यादव ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पिछले दिनों मानगो ट्रैफिक के एएसआइ अरविंद कुमार सिंह द्वारा बैजनाथ तिवारी एवं ड्राइवर राहुल तिवारी के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा प्रयोग का प्रयोग किया गया था. इस संबंध में चार सितंबर को लिखित शिकायत की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

