Jamshedpur news.
एनसीपी युवा मोर्चा की बैठक बालीगुमा स्थित संपर्क कार्यालय में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह टोनी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे. डॉ पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने मानवीय मूल्यों की स्थापना एवं मर्यादा में रहते हुए मनुष्य को अपने जीवन जीने और अपने सभी रिश्तों को निभाने की सीख दी, जिसमें उन्होंने सिखाया कि अपने निजी जीवन में कितनी भी उतार-चढ़ाव व सुख दुख आये, मनुष्य को कभी भी धर्म और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए. बैठक में जिला प्रशासन से अपील की गयी कि विसर्जन जुलूस के दौरान शाम चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति ठप की जाये, तो लोगों को राहत मिलेगी. बैठक में मो रिजवान, तेजपाल सिंह टोनी, अनवर हुसैन, तबरेज खान, नागा यादव, शैलेंद्र झा, जितेंद्र मिश्रा, अनूप मिश्रा, मनोज मलहान, पप्पू सिंह, ललित ढिंगरा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है