काउंसेलिंग के बाद शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा
Jamshedpur News :
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा चयनित स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों (कक्षा 6 से 8) की पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी मध्य विद्यालयों में पदस्थापना हो गयी. जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद जिस शिक्षक को जो स्कूल अलॉट हुआ, वहां सभी नवनियुक्त सहायक आचार्य आज (शनिवार) योगदान देंगे. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने एक आदेश जारी किया है. सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से रिलीव कर दिया गया. जिले को 22 और नवनियुक्त सहायक आचार्य मिले हैं. 30 दिसंबर को उनकी काउंसेलिंग रखी गयी है. जिसमें पहली से पांचवीं के साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के सहायक आचार्यों को बुलाया गया है. उक्त सभी सहायक आचार्यों की काउंसेलिंग सुबह 11:30 बजे से होगी. इससे संबंधित जानकारी एनआइसी पर डाल दी गयी है. काउंसेलिंग में सभी उम्मीदवारों को शैक्षणिक के साथ ही अनुभव व अन्य सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है. उक्त काउंसेलिंग के बाद सभी सहायक आचार्यों की स्थापना की बैठक कर अलग-अलग स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.एकल विद्यालय में होगा पदस्थापन
दो दिन पहले जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक के बाद छठी से आठवीं क्लास तक के कुल 242 सहायक आचार्यों का पदस्थापन किया गया. इस पदस्थापन के बाद भी कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इस प्रकार के सभी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा चिह्नित किया गया है. टॉप प्रायोरिटी में उन स्कूलों को रखा गया है, जो एकल विद्यालय हैं. इस प्रकार के स्कूल में कम से कम एक शिक्षक का पदस्थापन किया जायेगा. इसके लिए सूची तैयार कर ली गयी है.वर्जन…
30 दिसंबर को काउंसेलिंग होगी. इसमें 22 उम्मीदवारों को बुलाया गया है. इन सभी उम्मीदवारों की काउंसेलिंग में सभी कुछ सही पाये जाने के बाद स्थापना की बैठक होगी. उन सभी स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन होगा, जो एकल विद्यालय हैं. अब जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी लगभग दूर हो गयी है. इसका असर आने वाले दिनों में शैक्षणिक माहौल पर पड़ेगा.आशीष कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

