Jamshedpur news.
टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन की बैठक रजिस्टर्ड कार्यालय बिष्टुपुर में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कर्मचारियों के लंबित ग्रेड, आगामी बोनस और यूनियन चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में यूनियन के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को यूनियन का चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया और उनके विवेक पर निर्णय लेने के लिए छोड़ दिया. लंबित ग्रेड को लेकर कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वार्ता के लिए यूनियन की कमेटी गठित पहले से बनी है, लेकिन अभी तक वार्ता निर्णायक दौर पर नहीं पहुंचा है. आगामी माह में कर्मचारियों के सालाना बोनस पर भी प्रबंधन से यूनियन को वार्ता करना है, ताकि दुर्गा पूजा के पहले कर्मचारियों को बोनस की राशि मिल सके. यूनियन नेतृत्व की ओर से कहा गया कि बोनस को लेकर प्रबंधन को वार्ता के लिए पत्र सौंप दिया है. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आगामी बोनस और लंबित ग्रेड पर यूनियन का फोकस है और चुनाव समय पर हो, इस पर भी जल्द निर्णय लिया जायेगा. बैठक में अमन सिंह, संजीव सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद, शशिवीर राणा, आर रवि, रमेश चौधरी, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, हरिशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

