Jamshedpur news.
देवनगर कुष्ठ आश्रम के रहने वाले लोगों ने मंगलवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी सेवा व नये अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की मांग की. उन लोगों ने उपायुक्त को बताया कि साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल को डिमना स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके कारण साकची के आसपास के 10 बस्तियां में रहने वाले लोगों को वहां होने में काफी असुविधा हो रही है. उन लोगों ने बताया कि डिमना रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण मानगो पुल हमेशा जाम रहता है. जाम में गंभीर मरीजों के फंसने से उसकी मौत तक हो सकती है. इसको देखते हुए पुराने अस्पताल में इमरजेंसी खोला जाये, ताकि वहां उसका प्राथमिक उपचार किया जाये, उसकी थोड़ी सी स्थिति ठीक होने पर नये अस्पताल भेज दिया जाये. देवनगर कुष्ठ आश्रम के निवासी मन्नू कुमार ने बताया कि हम लोग गरीब तबके के हैं. लोगों की मदद करते हैं. कोई घायल हो जाता है, तो उसे अस्पताल पहुंचा देते हैं. उसके परिजनों को फोन से खबर कर देते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में हम लोग किसी की सेवा नहीं कर पाते हैं. अगर साकची क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है तो कोई उसे उठाता नहीं है, क्योंकि साकची में अस्पताल नहीं है. उसे डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल में ले जाना पड़ेगा, जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति रोड पर ही पड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया, तो इसे लेकर बस्ती के लोगों द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

