Jamshedpur news.
बुजुर्गों के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति ने बुजुर्गों में बढ़ रहे स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को देखते हुए सरकार से जेरीयाट्रिक हेल्थ सेंटर एवं टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. जीवन ज्योति द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मानगो शंकोसाई में किया जाता है. मंगलवार को आयोजित शिविर में संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि देश में बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. जो आने वाले समय में एक गंभीर चुनौती है. जेरीयाट्रिक हेल्थ सेंटर एवं टेलीमेडिसिन भविष्य में उनकी स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान बन सकता है. इस दिशा में सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए. जेरियाट्रिक हेल्थ सेंटर में एक ही छत के नीचे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल एवं चिकित्सा के सभी साधन उपलब्ध कराये जाते हैं, उन्हें जांच व इलाज के लिए अलग-अलग स्थानों में जाना नहीं पड़ता है, वहीं टेलीमेडिसिन सिस्टम बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा है. टेलीमेडिसिन वीडियो कॉल, मोबाइल ऐप्स, और ऑनलाइन परामर्श के माध्यम से डॉक्टरों तक उनकी पहुंच को आसान बनाता है. बुजुर्गों में डायबिटीज, हृदय रोग, और गठिया जैसी पुरानी बीमारियां आम होती हैं. टेलीमेडिसिन नियमित मॉनिटरिंग, दवा समायोजन और परामर्श में उन्हें लगातार मदद कर सकता है. इस शिविर में शैलेंद्र सिन्हा, रवि शंकर, एलबी प्रसाद, बीके दास, जितेंद्र राय, शुभश्री दत्ता, रेणु कुमारी, विष्णु लाल, शंकर दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

