Jamshedpur news.
राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर टाटानगर कोचिंग डिपो, जमशेदपुर के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति एवं बजटीय आवंटन का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि भविष्य की बढ़ती आवश्यकताओं एवं संभावित कठिनाइयों को देखते हुए कोचिंग डिपो का विस्तार अत्यंत आवश्यक है. इससे न केवल ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि नयी ट्रेनों के संचालन का मार्ग भी प्रशस्त होगा. इस सार्थक पहल एवं प्रयत्न के लिए जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

