Jamshedpur News :
बरसात के मौसम में डेंगू जैसे मच्छर जनित रोग के संभावित प्रकोप को देखते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. ए. मित्रा ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष जिले में डेंगू के मामले सामने आते हैं, इसलिए इस बार संभावित आउटब्रेक को रोकने के लिए विशेष निगरानी की जायेगी. जन-जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक और पोस्टर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. पूर्व में चिन्हित डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टास्क फोर्स का गठन कर लक्षित सफाई और जागरुकता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डेंगू जांच की सुविधा बढ़ाने, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने और कर्मचारियों को डेंगू के लक्षण, जांच और इलाज संबंधी जानकारी देने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है