Jamshedpur news.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के सभागार में पहली बार जिले के चारों नगर निकायों की संयुक्त बैठक जिले के डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने सभी निकायों के अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. डीसी ने शहरी विकास कार्यों में तेजी लाने और स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी सह मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक संदीप पासवान, चाकुलिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा सहित सभी नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. पीएम आवास योजना : बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना का डीसी स्वयं 18 सितंबर को निरीक्षण करेंगे. डीसी ने योजना में आ रही समस्याओं, अब तक आवास आवंटन की जानकारी ली. उन्होंने डीएमसी को अप्रोच पथ का निर्माण, बिजली, पानी का कनेक्शन बहाल कराने को कहा. इसके अलावा मानगो नगर निगम को लंबित 13 पीएम आवास योजना का निर्माण इस माह तक पूर्ण कराने को कहा.””स्वच्छता ही सेवा 2025”” अभियान : जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर 2025 तक चलाया जायेगा. अभियान के तहत डीसी ने सभी निकायों को पूजा पंडालों, सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. पूजा के दौरान विशेष सफाई : डीसी ने नगर निकायों को पूजा के दौरान विशेष व्यवस्था करने को कहा. नगर निकायों की ओर से इस साल पूजा के दौरान पूजन सामग्री का उठाव के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था रहेगी. डीसी ने कचरा पृथक्करण और पूजन सामग्री के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया. बाजारों में शुरू होगी रात्रि सफाई : डीसी ने नगर निकायों को रात्रि सफाई व्यवस्था को भी अमल में लाने की बात कहीं. डीसी ने साफ किया कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है. अवैध होर्डिंग को हटाने का आदेश : डीसी ने शहर के चौक-चौराहों पर लगे अवैध होर्डिंग को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया. पीएम स्वनिधि : डीसी ने पीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य को 30 सितंबर तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. साफ- सफाई : डीसी ने नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्तों, विशेष पदाधिकारियों को प्रतिदिन फील्ड का स्वयं निरीक्षण करने और सफाई पर विशेष निगरानी रखने को कहा. स्वच्छता सर्वेक्षण : डीसी ने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए अभी से तैयारी करने और जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया. जलापूर्ति योजना : डीसी ने मानगो, मोहरदा सहित नगर निकायों में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा की.
पार्किंग : बिष्टुपुर पीएम मॉल के समीप पार्किंग की समस्या का निदान के लिए डीएमसी ने बगल में ही एक सरकारी जमीन उपलब्ध होने की बात कही. जल्द ही एडीसी के साथ डीएमसी पार्किंग स्थल का निरीक्षण करेंगे. स्थल चयनित होने पर सड़क पर पार्किंग बंद हो जायेगी.जेपी सेतु बस स्टैंड : डीसी ने जेपी सेतु बस स्टैंड में नियमित बसों की सूचना प्रसारित करने, सड़कों पर वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने, सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को कहा.
लाइट, सड़क : डीसी ने आगामी पर्व- त्योहार को देखते हुए सभी नगर निकायों को सभी स्ट्रीट लाइट और सड़कों को दुरुस्त करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

