वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कदमा थानांतर्गत राम नगर की रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी, धमकी और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में महिला ने आकाश मिश्रा, विकास मिश्रा, उमेश गोस्वामी, काजल और दीपक गोस्वामी को आरोपी बनाया है. घटना 28 अप्रैल की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने काम से कही जा रही थी. इसी दौरान अभियुक्तों ने मिल कर महिला से छेड़खानी की थी. इनमें से महिला दो लोगों को पहचान रही थी. छेड़खानी का विरोध करने जब महिला के भाई मौके पर पहुंचा तो सभी ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. इसके बाद महिला ने कदमा थाने में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है