वरीय संवाददाता, जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने बिरसानगर के नूतनडीह, मनपीटा जंगल में छापेमारी कर दुखू महतो के द्वारा संचालित महुआ शराब की दो अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी मात्रा में जावा महुवा भी नष्ट किया गया. साथ ही सौ लीटर चुलाई गयी अवैध शराब बरामद की. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, प्रभारी अवर निरीक्षक रामदेव पासवान सहित उत्पाद सिपाही व बिरसानगर पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

