17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना टेस्ट के लिए 19 हजार से अधिक सैंपल पेंडिंग, भारी पड़ सकती है लापरवाही

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : झारखंड के सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों में शामिल पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का खतरा अब भी मंडरा रहा है. ऐसे में सैंपल कलेक्शन व टेस्ट में 19 हजार से अधिक का अंतर चिंता बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सैंपल टेस्ट लंबित रहने पर प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है.

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : झारखंड के सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों में शामिल पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का खतरा अब भी मंडरा रहा है. ऐसे में सैंपल कलेक्शन व टेस्ट में 19 हजार से अधिक का अंतर चिंता बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सैंपल टेस्ट लंबित रहने पर प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है.

स्वास्थ्य विभाग को लंबित सैंपल का टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया है. 30 नवंबर को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 3,94,087 सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा गया है. इसमें 3,74,171 की जांच हुई है. 19,916 सैंपल की जांच लंबित है. 3,74,171 में से अब तक 16,785 पॉजिटिव व 3,57,386 निगेटिव केस आये हैं. 16,785 में से 16,202 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

जिला प्रशासन के मुताबिक, बड़ी संख्या में सैंपल लंबित रहने से किसी पॉजिटिव व्यक्ति से संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से इनकार नहीं किया जा सकता है. बुलेटिन के अनुसार 12,514 आरटीपीसीआर और 5556 ट्रूनेट का सैंपल लंबित है. आरएटी से सभी सैंपल की जांच हो चुकी है. कुल जांच रिपोर्ट एमजीएम, टीएअमएच और वीआरडीएल लैब की है.

Also Read: jharkhand coronavirus updates : झारखंड में 167 नये पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें से रांची के हैं 59

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत में काफी कमी आ रही है. इस समय जिले की रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंच गयी है वहीं डेथ रेट 2.2 है. सोमवार को 72 घंटे में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं सोमवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 23 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. साथ ही पूरे जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 हजार 807 पहुंच गयी है. 16 हजार 225 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. अब तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है.

सैंपल कलेक्शन व जांच की स्थिति

आरटीपीसीआर

सैंपल 119628

जांच 107114

ट्रूनेट

सैंपल 35754

जांच 30198

आरएटी

सैंपल 228725

जांच 228725

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें