Jamshedpur news.
बिरसानगर जोन नंबर-8 सामुदायिक भवन में रविवार को झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन की स्मृति में एवं उनके विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से “हर घर कॉपी, हर हाथ कलम” अभियान का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और बच्चे शामिल हुए. इस दौरान बच्चों के बीच कॉपियां और कलम वितरित की गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व रामदास सोरेन का सपना था कि झारखंड का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे. अभियान के संचालक अंकित सिंह ने कहा कि यह अभियान स्व रामदास सोरेन के सपनों को साकार करने की दिशा में एक छोटी-सी कोशिश है. कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विष्णु प्रधान, रोहित लोहरा, आशीष मिश्रा, डी रवि, शुभम कुमार, अभय पांडे, मनीष चौहान, राकेश दास, सतनाम सिंह, रूपेश मुखी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

