Jamshedpur news.
हर घर तिरंगा अभियान के जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में डाक विभाग सिंहभूम मंडल ने जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस हिंदी महिला उच्च विद्यालय कदमा में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा राखी भी बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. बच्चियों ने जमशेदपुरवासियों से अपील की कि वे अपने अपने घर में एक झंडा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें. हर घर तिरंगा अभियान में सिंहभूम मंडल द्वारा सेंट मेरी हिंदी स्कूल बिष्टुपुर में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का संचालन इंदु शर्मा, जो विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं. पूरा सहयोग किया और निकिता कुमारी ने जमशेदपुरवासियों से अपील की कि सभी जमशेदपुर के लोग अपने अपने घर पर झंडा लगाकर देशव्यापी अभियान को सफल की उन उच्चाइयों तक पहुंचाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

