13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. क्लब-फुट अभिशाप नहीं है, इसका इलाज संभव : सिविल सर्जन

क्लब-फुट ग्रसित बच्चों का अनुष्का फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है नि:शुल्क फुटवियर, प्लास्टर, एक्स-रे तथा ऑपरेशन की सुविधा

Jamshedpur news.

सदर अस्पताल परिसर में स्थित डीइआइसी भवन में मंगलवार को क्लब-फुट जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने किया. क्लब-फुट अभिशाप नहीं है. क्लब-फुट बीमारी का जल्द से जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्लब-फुट ग्रसित बच्चों का अनुष्का फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क फुटवियर, प्लास्टर, एक्स-रे तथा ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है.

इस अवसर पर डीआइआइसी के नोडल पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार प्रसाद ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 22 बच्चे, जिसमें 17 बच्चे तथा 05 बच्चियों का सफलता-पूर्वक इलाज किया जा रहा है. वहीं अनुष्का फाउंडेशन के कार्यपालक प्रबंधक महेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से सभी क्लब-फुट से ग्रसित बच्चों को नि:शुल्क फुटवियर, प्लास्टर, कास्टिंग, टेनोटॉमी तथा ब्रेसिंग दिया गया. क्लब-फुट जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ कमलेश कुमार प्रसाद, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ तापस मुर्मू, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय कुमार, जिला सहिया समन्वयक हकीम प्रधान, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, रवींद्रनाथ ठाकुर, स्टाफ नर्स कमलजीत कौर, लैब तकनीशियन राकेश कुमार तथा डीइआइसी के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel