Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसके तहत स्वच्छता रैली निकाली गयी. गर्ल्स हाई स्कूल एवं आरपी पटेल हाई स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी. इस दौरान बच्चों ने “वंदे मातरम “, “भारत माता की जय “, “सत्यमेव जयते ” जैसे देशभक्ति के नारे बोले. सोर्स सेग्रीगेशन ऑफ वेस्ट कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इसके तहत आरडब्ल्यूए में सोर्स सेग्रीगेशन ऑफ वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गीला कचरा-सूखा कचरा को अलग-अलग रखने के बारे में जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

