Jamshedpur news.
कदमा स्थित ईडन पार्क में रविवार को गिरिजा राव के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इसके साथ ही पार्क के आसपास रहने वाले लोगों के बीच सफाई को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस अभियान में कैंपस के साथ-साथ कैंपस के बाहर भी स्वच्छता रखने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिजा राव, भानु गुहा, सुकन्या चंद्रशेखर, मीता मुखर्जी, एस तिवारी, नरेंदर कौर, वेणु गोपाल राव, एससी तिवारी, केशो पटेल, प्रदीप कुमार दास, देवाशीष रॉय, भास्कर राव, राकेश तिवारी, विक्रांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

