13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : चोरी की घटनाओं को लेकर सिटी एसपी गंभीर, रात्रि गश्ती में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Jamshedpur News : हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को जमशेदपुर पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. इसको लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शहर के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को चोरी पर रोक लगाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये हैं.

रात में संदिग्ध व्यक्ति का नाम-पता और मोबाइल नंबर लेने का निर्देश

Jamshedpur News :

हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को जमशेदपुर पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. इसको लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शहर के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को चोरी पर रोक लगाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये हैं. इस दौरान सिटी एसपी ने सभी थाना को बीट पेट्रोलिंग करने के आदेश भी जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान थाना के एक वरीय अधिकारी को मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी ईमानदारी से नौकरी कर रहे हैं या नहीं, इसकी देखरेख करने का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. ड्यूटी के दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी लापरवाही करते पाया जायेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि रात के वक्त गश्ती करने वाली पुलिस पार्टी सक्रिय रूप से काम करेगी. चौक-चौराहों पर गश्ती पार्टी को गाड़ी खड़ी करते पाये जाने पर वाहन खड़ी करने का कारण पूछा जायेगा. अगर अधिकारी जवाब से संतुष्ट नहीं होंगे, तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. इसके लिए सभी क्षेत्र के डीएसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी और नाइट पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है. रात के वक्त अगर कोई संदिग्ध दिखे, तो उसे रोक कर उसका नाम-पता और मोबाइल नंबर लेने का आदेश भी दिया गया है. इसके अलावे बीट पेट्रोलिंग के लिए भी अलग-अलग टीम थाना स्तर पर बनायी गयी है.

थाना प्रभारी सरकारी मोबाइल खुद के पास रखें

सभी थाना के सरकारी मोबाइल को थाना प्रभारी अपने साथ रखें. अगर सरकारी मोबाइल थाना प्रभारी अपने साथ नहीं रखेंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि सरकारी मोबाइल को थाना प्रभारी मुंशी या ओडी पदाधिकारी को देकर रखते थे. ऐसे में सभी थाना प्रभारी सरकारी नंबर को अपने साथ रखेंगे और कोई सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई करेंगे.

गली-मोहल्लों में बढ़ायें गश्ती

सिटी एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गली-मोहल्लों में गश्ती को और बढ़ाने के आदेश दिये हैं. बाइक पेट्रोलिंग और टाइगर मोबाइल को सक्रिय रूप से गश्ती करने को कहा गया है. कौन सा टाइगर मोबाइल जवान और बाइक पेट्रोलिंग किस क्षेत्र में जायेगा, उसकी देखरेख थाना प्रभारी को करना है.

आम लोगों से अपील

सिटी एसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कोई घर बंद कर शहर से बाहर जा रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने स्थानीय थाना में जाकर दें. ऐसा करने से पुलिस की गश्ती टीम बंद घर पर नजर रख पायेगी. साथ ही साथ गश्ती के दौरान उस मकान की ओर चक्कर लगा पायेगी. इससे पुलिस को भी काफी आसानी होगी. उन्होंने आम लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात भी कही है.

चोरी कांड का उद्भेदन जल्द

कदमा बीएच एरिया और जुगसलाई में सीए के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को संभवत: पुलिस दोनों कांड का उद्भेदन करेगी. पुलिस ने चोरी हुई सामानों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों चोरी की घटना को एक ही चोर गिरोह ने अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel