27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XLRI में सिने अवॉर्ड समारोह, राम तेरी गंगा मैली फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी फिल्मी हस्तियों को करेंगी सम्मानित

एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में सिने अवॉर्ड समारोह का आयोजन है, जिसमें राम तेरी गंगा मैली फेम बाॅलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी और पद्मश्री मुकुंद नायक शिरकत करेंगे. दोनों समोराह में अलग-अलग कैटेगरी के फिल्मी हस्तियों को सम्मानित करेंगे.

JNFF Cine Awards at XLRI: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में मंगलवार को झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेएनएफएफ) का सिने अवॉर्ड समारोह होगा. इसमें राम तेरी गंगा मैली फेम बाॅलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी व पद्मश्री मुकुंद नायक फेस्टिवल में प्रदर्शन के बाद चयनित फिल्म, निर्देशक व कलाकारों को 61 कैटेगरी में पुरस्कृत करेंगे. इसके लिए अभिनेत्री मंदाकिनी सोमवार की देर शाम शहर के गोलमुरी स्थित होटल पहुंचीं. समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच होगा. इसमें संताली व क्षेत्रीय फिल्मों के कलाकार समेत कई डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, जेएनएफएफ के संस्थापक सह सिने अभिनेता राजू मित्रा अपनी टीम के साथ स्पेशल डांस की प्रस्तुति देंगे. संस्थापक संजय सतपथी और राजू मित्रा ने बताया कि सिने अवॉर्ड समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी ह

अंतिम दिन नौ फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

जेएनएफएफ के अंतिम दिन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सोमवार को नौ फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी. इनमें पद्म मधु, व्यर्थ, ब्यूटीफुल, बटरफ्लाई गर्ल-85, सीन फॉर्म पेंडामिक, मुझे स्कूल नहीं जाना, बाई दी वे, द मनी प्लांट, काने कलाईमाने-एप्पल ऑफ माई आई माई डियरेस्ट आदि प्रमुख हैं.

फिल्म “मुझे स्कूल नहीं जाना” को दर्शकों ने सराहा

गुवाहाटी की फिल्म “मुझे स्कूल नहीं जाना” आज की वर्तमान जीवनशैली पर आधारित है. इसे निपोन धोलना ने निर्देशित किया. इस फिल्म में बताया गया है कि बच्चों को अपनी इच्छा के अनुरूप पढ़ाई नहीं थोपा जाना चाहिए. माता-पिता व अभिभावक को बच्चों की रुचि के अनुसार उसे निखारने का प्रयत्न करना चाहिए. इससे बच्चे का मनोबल मजबूत होता है. वह अपनी गहरी रुचि वाले विषय में मेहनत कर सफलता भी प्राप्त कर लेता है. बच्चों का भविष्य निर्माण करने में माता-पिता, टीचर व स्कूल प्रबंधन को इस बात पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.

Also Read: जमशेदपुर में दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई, पटाखे की कई दुकानों में छापा, तीन दुकानें सील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें