Jamshedpur news.
छोटा गदड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को लाको बोदरा की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. छोटानागपुर वेलफेयर सोसाइटी और नयी जिंदगी परिवार ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया. शिविर में 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सभी रक्तदान अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी ने शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र व पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर को सफल बनाने में विजय कुकंल, दुर्गा देवगम, विजय सिदु, लखीचरण कर्मकर, सुमित कुंकल, सीताराम देवगम, किस्टो सामद, माइकल हो, मार्शल देवगम, श्रावण मुंडा, कृष्णा तापे, अशोक देवगम, सुनील मार्डी, दुगई कुंकल आदि ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

