कदमा बाजार में समर्थ भारत संस्था ने सूप का किया वितरण
जरुरतमंदों को पहले ही बांट दिये गये थे कूपन
Jamshedpur News :
कदमा बाजार में सामाजिक संस्था समर्थ भारत द्वारा छठव्रतियों के बीच सूप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा व संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार पंडित के नेतृत्व में किया गया. बताया गया कि छठव्रतियों की पहचान कर कूपन वितरित कर दिये गये थे. आयोजन में काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर भाजपा के संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, कृष्णा शर्मा काली, अखिल सिंह, किशोर ओझा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि छठ केवल एक पूजा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी परंपरा का जीवंत प्रतीक है. सूप वितरण कार्यक्रम में संस्था के संदीप पांडे, रविकांत पांडे, ए शर्मा, नंद दुबे, महेंद्र तिवारी, मुकेश कुमार, राजू रजक, रोहित कुमार, मोहित कुमार, मीना देवी, बबली देवी सहित अन्य का बहुमूल्य योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

