जमशेदपुर. नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप का आयोजन 20-23 मार्च तक रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में ऑल झारखंड चेस एसोसिशन की मेजबानी में किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में जमशेदपुर के तीन इंटरनेशनल ऑर्बिटर अपना योगदान देंगे. इसमें शहर के जयंत कुमार भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद व विशाल कुमार मिंज का नाम शामिल है. तीनों ऑर्बिटर इससे पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अपना योगदान दे चुके हैं. इसके अलावा इनके पास अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी ऑफिसिएटिंग करने का अनुभव है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव एनके तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

