Jamshedpur news.
ईद उल मिलाद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. पर्व के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन काे पूरा पालन करना है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या कमेटी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें परसुडीह थाना में मंगलवार को आयोजित ईद उल मिलाद को लेकर बैठक के दौरान जमशेदपुर के बीडीओ सुमित प्रकाश ने कही. बीडीओ सुमित प्रकाश ने बताया कि पर्व के दौरान ऐसी कोई भी हरकत नहीं करनी है, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो. पर्व को पूरे भाईचारा और शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है. पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन अपने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें. जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दे सकते हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की ऐसी टिप्पणी न करें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मकदमपुर और कीताडीह मस्जिद कमेटी के मौजूद लोगों को गाइडलाइन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आपकी सेवा के लिए तैयार है. कोई भी सूचना मिलने पर फौरन पुलिस को फोन कर बताये. इस मौके पर आये दोनों कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में मौजूद सफाई, बिजली और सड़क की समस्या से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत कराया. कमेटी के लोगों की परेशानी सुनने के बाद उसे पर्व के पूर्व समाप्त करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

