Jamshedpur news.
जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जायेगा. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है. यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 अगस्त तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर नजदीकी शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कार्ड बनावा कर इस योजना का लाभ उठायें. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जुड़ी जानकारी देने के साथ अॉन-द-स्पॉट कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे.कब – कहां लगेगा शिविर
18 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालीगुमा19 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छोटा गोविंदपुर
20 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मीनगर21 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लायंस क्लब, नोटिफाइड एरिया
22 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनमनगर, कदमा23 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूप नगर, सोनारी25 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिदगोड़ा
26 अगस्त- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जोन नंबर-5, बिरसानगरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

