22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मुखिया की बनायी एमवीडब्ल्यूएससी जलापूर्ति योजना को संचालन करने में सक्षम

बैठक में 21 में से केवल आठ मुखिया ही शामिल हुए

Jamshedpur news.

परसुडीह क्षेत्र के उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में रविवार को छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायत के मुखिया व जल सहियाओं की एक बैठक हुई. बैठक में छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना को बेहतर संचालन को लेकर सभी मुखिया से उनका मंतव्य मांगा गया. साथ ही उनके क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में 21 में से केवल आठ मुखिया ही शामिल हुए. इस वजह से उनकी आगामी रणनीतियों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.

मुखिया सरस्वती टुडू ने बताया कि छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले बस्तियों में पानी की सप्लाई को बाधित नहीं होने दिया जायेगा. साथ ही जिन जगहों में पाइपलाइन लीकेज की समस्या है, उसे चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उसकी मरम्मत की जा सके. उन्होंने कहा कि 21 पंचायतों के मुखिया द्वारा बनायी गयी एमवीडब्ल्यूएससी जलापूर्ति योजना को संचालित करने में पूरी तरह से सक्षम है. सभी मुखिया आपसी समन्वय से जलापूर्ति योजना के संचालन में आने वाली समस्या को समाधान करेंगे. तकनीकी समस्या होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से मदद लेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी मुखिया की एक बैठक होगी, जिसमें लंबित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में सीनी सोरेन, पानो मुर्मू, अरुणा एक्का, सुमन सिरका, कालीदास टुडू, सुमी केरोई, नागी मुर्मू व सरस्वती टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel