Jamshedpur news.
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के आह्वान पर चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर जमशेदपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के निर्देशानुसार कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में जेएनएसी ऑफिस (जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय) से साकची गोलचक्कर तक कैंडल मार्च निकाला. इसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने हाथों में पोस्टर एवं बैनर लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस चुनावी अनियमितता के बारे में अवगत कराने की कोशिश की. इस मुद्दे पर धर्मेंद्र सोनकर से मीडिया ने विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में वोटर्स की हेराफेरी कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश है, जिसके तहत आम जनता को उसके बुनियादी संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन और तेज होगा. धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का यह काफिला जुलूस की शक्ल में साकची स्थित आम बागान से निकल कर साकची झंडा चौक पर रुका, जहां कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारे लगाये. कार्यक्रम में मुख्य तौर पर बबलू झा, राकेश साहू, अमित दुबे, शमीम गद्दी, आजम सैफी, देव शरण सिंह, बबलू सोनकर, कुलदीप सिंह, अखिलेश यादव, साजिद, अमित राव, जीतू, अमन रजक, पोलू वीरू, राकेश साहू , गुलाम अली आदि उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

