Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. हालात यह है कि गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन का प्लान करने वालों के लिए मुश्किलें पैदा हो गयीं हैं. लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सिर्फ टाटानगर से या टाटानगर होकर गुजरने वाली करीब 80 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. यह आंकड़ा सिर्फ अप्रैल माह का है. विकास के काम को देखते हुए ट्रेन रद्द की गयीं हैं. अब तक ट्रेनों के रद्द करने को लेकर किसी तरह का कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यह कहा जा सके कि आने वाले दिनों में परेशानी कम होने वाली है. सबसे मुश्किल की बात यह है कि लोग ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग नहीं करा पा रहे हैं. परेशानी यहीं खत्म नहीं होती है. ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही फ्लाइट के टिकटों को भी महंगा कर दिया गया है. करीब 20 फीसदी तक फ्लाइट के टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हवाई जहाज की टिकटों की कीमतों पर अगर गौर किया जाये, तो रांची से मुंबई या दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की टिकटों की कीमत 10 से 15 हजार रुपये तक है. अप्रैल से लेकर मई तक टिकटों की यहीं कीमत है. सबसे न्यूनतम टिकट की कीमत करीब नौ हजार रुपये है. इस तरह के रेट के कारण गर्मियों की छुट्टी मनाने वाले लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या किया जाये.वहीं रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के शुरू कराने को लेकर भी फैसले का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अभी मार्च का माह समाप्त होने को है, लेकिन कोई स्पेशल ट्रेन गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए नहीं चालू किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है