Jamshedpur news.
बैंक ऑफ इंडिया ने मुसाबनी की गोहला पंचायत में गुरुवार को वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष बैंकिंग शिविर आयोजित किया. शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना रहा. शिविर के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गयी, जिससे नागरिकों को तुरंत योजनाओं में नामांकन करने का अवसर मिला. शिविर में 47 नागरिकों ने इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पंजीकरण कर लाभ प्राप्त किया. शिविर में ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गयी, जिससे यह सिद्ध होता है कि वित्तीय समावेशन की दिशा में यह पहल प्रभावी एवं जनोपयोगी सिद्ध हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

