13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जमशेदपुर पूर्वी की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सागर तिवारी को भाजयुमो के रक्तदान शिविर में किया गया सम्मानित

भाजपा में घमासान, रघुवर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

Jamshedpur news.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ चुके सागर तिवारी को सम्मानित किया गया. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा द्वारा सागर तिवारी को सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा भी मौजूद थे. इस दौरान रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं ने सागर तिवारी का महिमा मंडन भी किया. इस मामले को लेकर भाजपा में अंदरुनी हंगामा मचा हुआ है. भाजयुमो के महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपने दल बल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके अलावा टेलीफोन के माध्यम से भी उन्होंने आलाकमान से शिकायत की गयी है. इस मामले को लेकर भाजपा के एक गुट ने जोरदार विरोध किया है. सागर तिवारी को सम्मानित करने पर युवा मोर्चा महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्य से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. उन्होंने भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने वाले, विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले व्यक्तित्व को बुलाकर सम्मानित करना पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को टेलीफोनिक एजेंसियों के माध्यम से सूचना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से युवाओं में काफी आक्रोश है. उन्होंने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से इस विषय पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel