Jamshedpur News :
छठ पूजा के दौरान अपराध नियंत्रण के लिए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने विशेष तैयारी की है. छठ पूजा के दौरान बंद घरों में चोरी, घाट पर पॉकेटमार और चोर गिरोह सक्रिय रहते हैं. इससे निपटने के लिए तीन अलग-अलग बाइक दस्ता का गठन किया गया है. यह दस्ता रात व दिन में बाइक से क्षेत्र में लगातार गश्त करेगा. प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन, रोहित कुमार और मो. अकरम की अगुवाई में टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा सादे लिबास में नदी घाट और बाजार में महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी है. पूजा के दौरान नदी घाट व अन्य जगहों पर तैनाती के लिए मुसाबनी ट्रेनिंग सेंटर से 200 जवानों को बुलाया गया है. इसके अलावा जैप-6 की एक बटालियन को तैनात किया गया है. वहीं, बम डिफ्यूज दस्ता भी तैयार किया गया है. वहीं, सभी थाना में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक में भी अतिरिक्त बलों को लगाया गया है, ताकि पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था खराब ना हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

