27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: एक बार फिर बागबेड़ा रेलवे स्कूल को बंद करने का आदेश, बनेगा मल्टी ट्रेनिंग मॉड्यूल सेंटर

बागबेड़ा रेलवे स्कूल में रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों से अधिक बागबेड़ा, परसुडीह के आसपास के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. 2021 में इसे बंद करने का आदेश आया था, जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो फिर से इसको चलाया जाता रहा. अब फिर इसको बंद करने का आदेश दे दिया गया है.

जमशेदपुर: रेलवे ने बागबेड़ा स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्स हाईस्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया है. चालू सेशन समाप्त होने के बाद स्कूल को बंद कर दिया जायेगा. स्कूल को बंद कर यहां कोल्हान का मल्टी ट्रेनिंग मॉड्यूल सेंटर बनाया जायेगा. यहां सिग्नल ट्रेनिंग, इलेक्ट्रिकल की ट्रेनिंग, टीआरडी कैंप समेत अन्य ट्रेनिंग सेंट्रल तरीके से दी जायेगी. अभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए चक्रधरपुर जाना पड़ता है.

एक बार फिर स्कूल को बंद करने का आदेश

इस स्कूल में रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों से अधिक बागबेड़ा, परसुडीह के आसपास के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. 2021 में इसे बंद करने का आदेश आया था, जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो फिर से इसको चलाया जाता रहा. अब अंतत: इसको बंद करने का आदेश दे दिया गया है. यहां कक्षा 8, 9, 10 में कुल 62 बच्चे हैं. अभी सिर्फ दसवीं की पढ़ाई हो रही है. इनको मैट्रिक का फॉर्म भराने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा और दूसरे स्कूलों में सबको ट्रांसफर कर दिया जायेगा. 1925 में खोले गये प्राइमरी स्कूल को बंद किया जा चुका है. वहीं, बर्मामाइंस स्थित मिडिल स्कूल को भी बंद कर दिया गया है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी रोड व रेल कनेक्टिविटी का देंगे तोहफा, 2 फोरलेन व गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का करेंगे शिलान्यास

स्कूल में लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

मिक्स हाई स्कूल में 62 बच्चे बचे हुए हैं. इनको पढ़ाने के लिए 8 टीचर पदस्थापित हैं. 8 टीचरों में से एक जून और दूसरा नवंबर में रिटायर हो जायेंगे, जिसके बाद 6 टीचर ही बच जायेंगे. इसके अलावा बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. सारी खिड़कियों की चोरी हो चुकी है. हर दिन यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.

Also Read: टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने खाली जमीन पर ढाई करोड़ से बनेगी गार्ड और ड्राइवर लॉबी, होंगी ये सुविधाएं

बच्चों की कमी के कारण बंद करना पड़ रहा स्कूल : सीनियर डीसीएम

रेलवे के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि स्कूल में बच्चों की कमी है. पहले से ही इसको लेकर फैसला लिया गया था. अब इसे बंद कर दिया जायेगा, वहीं स्कूल के प्राचार्य रत्नेश कुमार ने बताया कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद हो चुका है. स्कूल में दसवीं के बच्चों को पढ़ाने के बाद ही इसे बंद किया जायेगा. स्कूल में 62 बच्चे पढ़ रहे हैं. इसको लेकर जो आदेश आयेगा, उसका अनुपालन होगा. फिलहाल, यह साल पढ़ाने की कोशिश होगी.

अब रेलवे स्कूल की जरूरत नहीं रही : शशि मिश्रा

चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि अब रेलवे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पैसे देती है. इस कारण कर्मचारी अपने बच्चों को लोकल के बेस्ट स्कूलों में पढ़ाते हैं. अब रेलवे स्कूल की जरूरत नहीं रही. इस कारण इसको बंद किया जा रहा है. इसकी जगह मॉड्यूल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें