13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. दुर्गा पूजा के दौरान व्यवस्था दुरुस्त व सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा प्रशासन

सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल दुलाल भुइयां के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला, 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा, मिला समाधान का भरोसा

Jamshedpur

news.

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में मुलाकात कर जिला की पूजा कमेटियों से जुड़े 31 समस्याओं के संबंध में बिंदुवार अवगत कराया. सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्रों की कई दुर्गा पूजा कमेटियां ऐसी हैं, जिनको वर्षों से अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं हुई है, उनका आवेदन जिला प्रशासन के पास लंबित है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमेटियां, जिनको मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह भी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से पूजा कमेटियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

समिति के महासचिव ललन सिंह यादव ने परसुडीह ओर टाटानगर स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास वाली सड़क की जर्जर स्थिति की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द दुरुस्त कराने का अनुरोध किया. उन्होंने पूजा के दौरान पंडालों के निकास द्वार के अलावा एक ग्रीन कॉरिडोर बनाने का भी सुझाव दिया.

कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने पूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की प्रति नियुक्ति, बायो टॉयलेट की व्यवस्था ओर घाटों पर लाइट की व्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. एंबुलेंस को विसर्जन के दिन सभी घाटों पर अलर्ट मोड में रखा जाये, ताकि आपात स्थिति से सुगमता से निपटा जा सके. समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने हाता-सुंदरनगर-पोटका व खगेन चंद्र महतो ने भी पटमदा क्षेत्र के सड़कों को दुरुस्त कराने का मामला उठाया.

उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना व कहा कि सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन व्यवस्था को अधिक दुरुस्त ओर सुगम बनाने के लिए पूरी योजना के तहत काम होगा.

उपायुक्त से मिलनेवालों में समिति के उपाध्यक्ष तपन बरुआ, पवन उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, श्याम शर्मा, देवराज चटर्जी, बलदेव सिंह मेहरा, शिखा चौधरी, रामबाबू यादव, हर्ष यादव, विनिता मिश्रा, कुंज विभार, विशाल यादव, मधुबाला देवी, नमिता देवी, केके सिंह के अलावा अन्य कई सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel