22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की सभी शाखा को किया जायेगा डिजिटल, सामान्य शाखा के साथ काम शुरू

पुलिस की सभी शाखा को किया जायेगा डिजिटल, सामान्य शाखा के साथ काम शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

केस नंबर या नाम डालने के साथ ही फाइल आसानी से खुल जायेगी

फोटो- ग्राफिक्स लगा सकते हैं.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर पुलिसकर्मी काे अब फाइल खोजने या वेरिफिकेशन के लिए पन्ना पलटने या लाल खाता खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूर्व की भांति अब इन सभी कार्य को पूरी तरह से सरल बनाने की तैयारी जोरों से शुरू कर दी गयी है. जमशेदपुर पुलिस की सभी शाखाओं को डिजिटल करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने टीम बना कर पुलिस की सभी शाखाओं को डिजिटल या कंप्यूटराइज्ड करने का आदेश दिया है. पुलिस की सामान्य शाखा को डिजिटल करने के साथ इस कार्य को शुरू कर दिया गया है. आने वाले समय में पुलिस से संबंधित अपराध शाखा, विदेशी शाखा, रिकॉर्ड समेत अन्य शाखा को भी बारी बारी से डिजिटल किया जायेगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी शाखाओं में कई प्रकार की फाइलें होती हैं. इसमें कई अहम और अतिमहत्वपूर्ण जानकारी होती है. ऐसी सभी जानकारियों का डेटा बेस तैयार कर उसे कंप्यूटर में अपलोड किया जायेगा. इससे एक तो महत्वपूर्ण जानकारी या फाइल सुरक्षित रहेगी. इसके अलावा फाइलों को डिजिटाइज्ड करने के बाद पुलिसकर्मी को काम करना भी आसान हो जायेगा. कई बार ऐसा होता है कि फाइल खोजने में काफी परिश्रम करना पड़ता है, लेकिन फाइल को कंप्यूटर में अपलोड करने के साथ ही केस नंबर या नाम डालने के साथ ही फाइल आसानी से खुल जायेगी. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी के सामने सभी प्रकार की जानकारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel