Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे में पदोन्नति के बाद इंतजार कर रहे कॉमर्शियल के पदाधिकारियों एसीएम का पोस्टिंग ऑर्डर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही निर्धारित कार्यकाल पूरा करने वाले कुछ एसीएम को भी इधर से उधर किया गया है. इसमें खड़गपुर एसीएम आशुतोष कुमार सिंह को चक्रधरपुर रेल मंडल का नया एसीएम बनाया गया है. जबकि यहां से बबन कुमार को हटाकर खड़गपुर भेजा गया है. बबन कुमार पहले भी खड़गपुर में एसीएम रह चुके हैं, जबकि चक्रधरपुर से एके सिंह का पुराना नाता रहा है. उधर दूसरी ओर नये पदाेन्नति में एसीएम बने चार पदाधिकारियों में तीन की पोस्टिंग का आदेश भी मंगलवार को जारी किया गया, जबकि पदोन्नति पाने वालों में एक जगन्नाथ हेंब्रम की पोस्टिंग पहले ही खड़गपुर में की जा चुकी है. एसीएम-एओएम-एपीओ के चयन की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद कई दिनों से पोस्टिंग आदेश लंबित था, जिसका इंतजार पदोन्नति पाने वाले कर रहे थे. अधिसूचना के मुताबिक धर्मवीर कुमार आद्रा एफएम से रांची एसीएम, तपन कुमार मंडल सीसीआइ सीकेपी से आद्रा एफएम (पदोन्नति ), पवन कुमार चौरसिया एसीएम रिजर्वेशन से एसीएम लॉ, अंजनी कुमार राय एसीएम रांची से एसीएम रिजर्वेशन, अभिजीत विश्वास सीसीआइ आद्रा से एसीएम रांची (पदोन्नति), अनुराध त्रिपाठी एसीएम रिफंड से इए पीसीसीएम, आकाश मुखी सीआइ सीनी एसीएम रिफंड (पदोन्नति ), आशुतोष कुमार सिंह एके सिंह एसीएम खड़गपुर से एसीएम चक्रधरपुर, बबन कुमार एसीएम चक्रधरपुर से एसीएम खड़गपुर भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

