जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-19 टीम ने एआइएफएफ एलीट यूथ लीग के एक मैच में एआइएफएफ टैलेंट एकेडमी, भुवनेश्वर को 2-0 से हराया. कदमा स्थित फ्लैट लेट ग्राउंड में शनिवार को खेले गये इस मैच में जेएफसी की यूथ टीम एआइएफएफ एकेडमी पर पूरी तरह से हावी रही. जेएफसी यूथ की जीत के हीरो मार्स निंगथौजम रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मार्स निंगथौजम ने 58वें मिनट में गोल दागकर जेएफसी को पहली बढ़त दिलायी. इंजरी टाइम (90 4 मिनट) में लॉमसांगजुआला ने एक शानदार गोल करते हुए जेएफसी यूथ को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. यह जीत जेएफसी यूथ की इस लीग में दूसरी जीत है. अभी तक जेएफसी यूथ ने तीन मैच खेले है. इसमें एक मैच ड्रॉ रहा है. जेएफसी यूथ का अगला मैच 28 दिसंबर को पटना में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

