जमशेदपुर. नेचर स्टडी सह एडवेंचर कैंप का आयोजन 18-23 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के कालिमपोंग में किया गया. इस कैंप में शहर के चार स्पेशल एथलीट धीरज कुमार शर्मा, प्रत्यूष नंदी व शानू और विक्की कुमार शर्मा ने हिस्सा लिया. इस शिविर का उद्देश्य स्पेशल बच्चों और युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सशक्त बनाना, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाना था. कैंप के दौरान स्पेशल बच्चों को आत्म निर्भर बनने और खुद की सहायता करने के गुर सिखाए गये. इस कैंप में कोच की भूमिका शहर के राजकुमार सिंह ने निभाई. कैंप में बच्चों ने ट्रेनिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

