20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान विवि के कॉलेजों में आज से एडमिशन शुरू, 27000 विद्यार्थियों ने किया है आवेदन

काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित स्नातक चार वर्षीय काेर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. लिस्ट को अधिकांश कॉलेजों ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

काेल्हान विवि के अंतर्गत आने वाले 34 अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में एडमिशन के लिए करीब 27,000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें सीयूइटी के अलावा चांसलर पोर्टल के जरिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों भी शामिल हैं. काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित स्नातक चार वर्षीय काेर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. लिस्ट को अधिकांश कॉलेजों ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. संबंधित सूची के अनुसार बुधवार से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हाेगी. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शाम को सूची अपलोड हुई. एबीएम कॉलेज में शाम चार बजे सूची अपलोड कर गयी. एलबीएसएम कॉलेज में शाम छह बजे सूची अपलोड हुई है. उम्मीदवार संबंधित कॉलेज की अधिकृत वेबसाइट पर पूरी सूची देख सकते हैं. अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई दावा व आपत्ति है तो वे अपना दावा दर्ज करा सकते हैं. इस सूची में सीयूइटी के साथ ही चांसलर पोर्टल के जरिये आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के नाम भी शामिल हैं.

जानें कब क्या है महत्वपूर्ण तिथि

सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता आज से

जेएच तारापोर स्कूल की मेजबानी में बुधवार से सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 28 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 26 स्कूल के 350 खिलाड़ी (बालक व बालिका) हिस्से लेंगे. वहीं प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में स्पर्धायें होंगी. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर सीआइएससीइ जोनल कैरम टीम का चयन किया जायेगा, जो रीजनल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. तीन आयु वर्ग में होने वाली स्पर्धाओं के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को जमशेदपुर की जोनल टीम में शामिल किया जायेगा. वहीं युगल वर्ग के केवल विजेता को रीजनल में खेलने का मौका मिलेगा. जोनल टूर्नामेंट के सभी मैच जेएच तारापोर स्कूल के प्रांगण में होंगे. इसके लिए कुल 15 बोर्ड लगाये गये हैं. साथ ही 20 क्वालिफाइड रेफरी टूर्नामेंट के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. उक्त जानकारी स्कूल की प्राचार्या लता शरत ने दी. टूर्नामेंट का सफल आयोजन वी अरुण कुमार व एकता मंडल की देखरेख में होगी.

Also Read: झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने पांचवी बार भेजा समन, 31 जुलाई को हाजिर होने का दिया आदेश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel