Jamshedpur News :
सोनारी दोमुहानी में छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. सोनारी दोमुहानी घाट में श्रद्धालुओं की संख्या काफी रहती है. इसी के मद्देनजर सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने घाट के पास ही पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने फोर्स को सतर्क रहने व किसी पर संदेह होनो पर तत्काल सूचित करने की बात कही. वहीं, नदी घाट की बिक्री की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नदी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई करायी गयी है. ऐसे में किसी के द्वारा घाट बेचने का प्रयास किया जाता है, तो लोग उसके झांसे में ना आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

