Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार रात करीब 10 बजे गोली लगने से घायल शंभू लोहार (25) की टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. पोस्टमॉर्टम के दौरान गोली की पुष्टि के लिए शव का एक्स-रे भी कराया गया, जिसमें दाहिने सीने के पास गोली लगने की पुष्टि हुई. इस मामले में शंभू के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार बलराम कर्मकार समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से हथियार बरामद होने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसके अलावा, पुलिस हाल में आइसक्रीम कारोबारी के घर फायरिंग में संलिप्त एक युवक की भी तलाश कर रही है, जिस पर शक जताया जा रहा है. घटना के वक्त शंभू अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर के प्रथम तल्ले पर अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था. रात करीब 10 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, जहां शंभू खून से लथपथ पड़ा था. परिजन उसे गंभीर हालत में टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

