ग्रामीणाें ने उन्हें जमकर बातें सुनायी, अपने दिल की बातें बतायी. ग्रामीण एसपी ने गंभीरता से उनकी बातें सुनी आैर पूर्ण सुरक्षा दिलाने का वायदा किया आैर गांव चलने काे कहा. अल्पसंख्यक परिवाराें ने कहा कि वे लाेग मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हाे चुके हैं, फिलहाल गांव जाने का फैसला करने की स्थिति में नहीं हैं.
Advertisement
नकद, जेवर, कागजात पशु धन लेकर आ गये हैं सभी परिवार
जमशेदपुर. पाेखरिया के 12 अल्पसंख्यक परिवार के 125 से अधिक सदस्याें ने गांव छाेड़ दिया है. गांव से पलायन कर सभी लोगों ने कपाली के हासिम नगर, हिम्मत नगर मुहल्ले काे अपना नया बसेरा बना लिया है. गांव में मानसिक रूप से बीमार दिव्यांग शरीफ अंसारी ही रह गये थे, लेकिन अब उनका भी कुछ […]
जमशेदपुर. पाेखरिया के 12 अल्पसंख्यक परिवार के 125 से अधिक सदस्याें ने गांव छाेड़ दिया है. गांव से पलायन कर सभी लोगों ने कपाली के हासिम नगर, हिम्मत नगर मुहल्ले काे अपना नया बसेरा बना लिया है. गांव में मानसिक रूप से बीमार दिव्यांग शरीफ अंसारी ही रह गये थे, लेकिन अब उनका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. गांव से पलायन के पूर्व जरूरी सामान नकद, जेवर, कागजात आदि लोग साथ लेते आये हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद पाेखरिया में 30 से अधिक पुलिसकर्मियाें की तैनाती कर दी गयी है. शुक्रवार देर शाम ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल पलायन कर हिम्मतनगर पहुंचे ग्रामीणाें से मिलने पहुंचे.
वे अग्निकांड की प्राथमिकी वापस लें, हम छेड़खानी का मामला हटा लेंगे : मुखिया
पाेखरिया के मुखिया हेमन सिंह ने कहा कि गांव की समस्या का समाधान गांव में ही हाेगा. वर्षाें से यहां रहने वाले सिर्फ दबाव बनाने के लिए गांव छाेड़कर जा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. गलती सभी ने की है, मिल-बैठकर इसका समाधान निकाले जाने काे पूरा गांव तैयार है. वे लाेग अग्निकांडवाली प्राथमिकी वापस लें, हम लाेग छेड़खानी का मामला वापस लेंगे. उनके घराें काे नुकसान हुआ है, उसकी मिलकर मरम्मत करेंगे. ग्राम प्रधान ललित महताे ने कहा कि हमलाेग किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं. शांति भंग करने की इच्छा नहीं है. हम लाेगाें काे इस बात की चिंता है कि कहीं ये लाेग अपने घराें में कहीं खुद ही आग नहीं लगा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement