मो अयूब ने बताया कि बारीनगर में उनका खटाल है. वह बाहर जा रहे हैं, जिसके कारण खटाल का सामान, 24 मुर्गी व एक बछड़ा को टेंपो में लादकर मानगो चेपापुल के पास अपनी बहन के घर छोड़ने जा रहे थे. एग्रिको लाइट सिग्नल के पास बाइक से कुछ युवकों ने उन्हें रोका तथा पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए मारपीट व लूटपाट की.
सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस पहुंची और छानबीन की. इधर, सूचना पाकर बारीनगर से सिदगोड़ा थाना में मंच के अफजल अख्तर, सोनू खान, सरफराज, आमीर खान, सुल्तान खान, सुद्दू खान, आसिफ अली, शेख वसीम, इफ्तेखार समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.