मजदूरों ने आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला, प्रभारी एचआर प्रमुख एके त्रिपाठी, आइसीएमपीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज अनिल सिंह, प्रबंधन सिविल सीपी सिंह, इंजीनियर पिंटू कुमार, वरीय फोरमैन मो रहमान, आइटी अधिकारी सुशील कुमार दास, एचआर अधिकारी सोमाय टुडू के वाहनों को गेट से बाहर नहीं जाने दिया.
सभी अधिकारियों को उग्र मजदूरों ने कार्यालय में बैठाये रखा. बाद में मुसाबनी पुलिस पहुंची और मजदूरों को समझा कर अधिकारियों को फेज टू से निकाल कर ले गये. इस दौरान मजदूरों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ श्री त्रिपाठी की बहस भी हुई. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मनमानी कर रहा है.