इंसाफ महासभा के आयेजकों ने उपायुक्त को शपथ पत्र सौंपा, अनुमति का इंतजार
Advertisement
इंसाफ महासभा : एसडीओ का इनकार, डीसी ने रखी शर्तें
इंसाफ महासभा के आयेजकों ने उपायुक्त को शपथ पत्र सौंपा, अनुमति का इंतजार थाना प्रभारी अौर डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसडीअो ने नहीं दी थी अनुमति जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में मुसलिम एकता मंच द्वारा आयाेजित इंसाफ महासभा को लेकर शनिवार को दिनभर नाटकीय घटनाक्रम जारी रहा. एक ओर एसडीओ मनोज रंजन […]
थाना प्रभारी अौर डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसडीअो ने नहीं दी थी अनुमति
जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में मुसलिम एकता मंच द्वारा आयाेजित इंसाफ महासभा को लेकर शनिवार को दिनभर नाटकीय घटनाक्रम जारी रहा. एक ओर एसडीओ मनोज रंजन ने उलीडीह थाना प्रभारी और पटमदा डीएसपी से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम को अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया. दूसरी ओर आयोजकों की ओर से सोशल मीडिया पर डीसी से हुई बात का हवाला दे कार्यक्रम की अनुमति मिल जाने का दावा किया जाता रहा.
लेकिन जब अनुमति नहीं मिलने का पत्र आयोजकों को रिसीव करा दिया गया तब सभा के आयोजकों ने उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से अनुमति की गुहार लगायी. एसएसपी ने आयोजकों के समक्ष कई शर्तें रखी हैं जिसका पालन करने का लिखित शपथ पत्र देने पर ही अनुमति दिये जाने की बात कही गयी.
इंसाफ महासभा काे लेकर मुसलिम एकता मंच के हाजी फिराेज खान ने उपायुक्त से माेबाइल पर वार्ता की. उन्हाेंने आयोजकों को स्पष्ट किया कि जबतक कुछ बिंदूअाें पर लिखित जवाब नहीं देंगे, तब तक इजातत नहीं हाेगी. उपायुक्त से हुई वार्ता के आधार पर आयोजकों ने शनिवार की देर रात उपायुक्त के पास लिखित शपथ पत्र सौंप दिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम को अनुमति देने का ओदश जारी नहीं किया गया था.
थाना ने कहा-कार्यक्रम के सदस्यों पर न्यायालय में मामला विचाराधीन : एसडीअाे ने कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार करने के अपने आदेश में बताया है कि उलीडीह थाना द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि आयोजन से जुड़े सदस्यों ने कार्यक्रम के संदर्भ में कोई सुस्पष्ट वजह नहीं बतायी है और साथ ही कुछ सदस्यों पर न्यायालय में मामला विचाराधीन है. इसलिए कार्यक्रम को अनुमति देना उचित प्रतीत नहीं होता है.
सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, बशर्ते उससे विधि व्यवस्था प्रभावित नहीं हो : उपायुक्त
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि मुसलिम एकता मंच के पूर्व में जो मुद्दे थे वह माहौल खराब करने वाले मुद्दे थे, जिस पर थाना अौर डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर सभा की मंजूरी नहीं दी गयी थी. आयोजकों ने उनसे संपर्क किया था अौर उन्होंने शर्तों के अनुपालन का लिखित देने पर अनुमति देने की बात कही है. एसएसपी की अोर से आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि सभा में किसी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दिया जायेगा, सभा से किसी प्रकार की सामाजिक समरसता
प्रभावित न हो, पूरी सभा की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी, समेत अन्य शर्तों का पालन करने का लिखित देने कहा गया है. आयोजक लिखित देते हैं तो सभा की अनुमति दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, बशर्ते उससे विधि व्यवस्था प्रभावित नहीं हो.
मुसलिम एकता मंच ने दिया शपथ पत्र
जमशेदपुर. मुसलिम एकता मंच ने इंसाफ महासभा काे लेकर उपायुक्त के साथ माेबाइल पर हुई वार्ता आैर मिले दिशा-निर्देश के बाद शपथ पत्र शनिवार रात करीब दस बजे साैंपा. उपायुक्त आैर एसडीआे के आवासीय कार्यालय काे साैंपे शपथ पत्र में आयाेजन समिति के सदस्याें ने बताया कि रविवार संध्या चार बजे से आयाेजित सभा में वक्ता संविधान के दायरे में अपनी बाताें काे रखेंगे. किसी तरह का अपत्तिजनकर शब्द का प्रयाेग नहीं किया जायेगा. इस कार्यक्रम में किसी भी जाति-धर्म-समुदाय काे ठेस पहुंचानेवाली बात नहीं हाेगी. इस कार्यक्रम का आयाेजन आपसी भाईचारा, समाज में उत्पन्न बुराइयाें की राेकथाम आैर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका पैगाम देने के लिए किया जा रहा है. मुसलिम एकता मंच कार्यक्रम काे शांतिपूर्वक ढंलग से आयाेजित करने की जिम्मेदारी लेता है आैर जिला प्रशासन से सहयाेग के लिए भी आग्रह करता है. शपथ पत्र में फिराेज खान, बाबर खान, माेहम्मद जकी अजमल साेनू, शहनवाज अहमद, आफताब सिद्दकी ने हस्ताक्षर किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement