जमशेदपुर : कुलपति नियुक्त होने के बाद डॉ शुक्ला मोहंती से प्राथमिकता पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी वह कुछ नहीं कहेंगी. विश्वविद्यालय में योगदान करने के बाद काम करना है. काम व विश्वविद्यालय की बेहतरी ही उनका लक्ष्य है. अत: अभी प्राथमिकता के बारे में कुछ नहीं कहेंगी. सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय के विकास को गति देते हुए नयी ऊंचाई तक ले जाना ही उनका लक्ष्य होगा. वर्तमान में सभी के सहयोग की जरुरत होगी.
अब तक के कुलपति
प्रथम : फादर (डॉ) बेनी एक्का (कार्यकाल पूरा नहीं कर सके)
प्रभारी : डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी (प्रथम प्रतिकुलपति थीं)
द्वितीय: डॉ सलिल कुमार राय
प्रभारी : आलोक गोयल, आइएएस (कोल्हान आयुक्त थे)
तृतीय : डॉ आरपीपी सिंह
चतुर्थ: डॉ शुक्ला महंती
