शुक्रवार को यूनियन के सदस्य प्लांट हेड एबी लाल से मिलने जाने वाले थे. प्लांट हेड के व्यस्त रहने पर यूनियन के नेताओं ने अंतिम समय में इ आर हेड दीपक कुमार से मुलाकात करने का निर्णय लिया. इधर प्रबंधन ने नये निर्णय में छह आइटीपी प्रशिक्षु को बैठा दिया है.
Advertisement
टाटा मोटर्स: प्रबंधन की यूनियन को दो टूक, जवाब के बाद ही निर्णय, वापस नहीं ली जायेगी चार्जशीट
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस और अस्पताल में तोड़फोड़ करने के मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन के दो आॅफिस बियरर और अन्य कर्मचारियों को चार्जशीट का जवाब देना ही होगा. प्रबंधन चार्जशीट वापस नहीं लेगी. जवाब के बाद ही प्रबंधन इस मामले में कोई फैसला लेगी. शुक्रवार को यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस और अस्पताल में तोड़फोड़ करने के मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन के दो आॅफिस बियरर और अन्य कर्मचारियों को चार्जशीट का जवाब देना ही होगा. प्रबंधन चार्जशीट वापस नहीं लेगी. जवाब के बाद ही प्रबंधन इस मामले में कोई फैसला लेगी. शुक्रवार को यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार को इ आर हेड दीपक कुमार ने प्रबंधन के फैसले से अवगत करा दिया. प्रबंधन से सकारात्मक पहल नहीं मिलने पर दोनों नेता वापस लौट गये.
सदस्यों को कराया गया अवगत
जेनरल ऑफिस से लौटने के बाद शुक्रवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. इसमें यूनियन के सभी सदस्यों को कंपनी प्रबंधन के रूख से अवगत कराया गया. यूनियन के कुछ सदस्यों का कहना था कि मृतक के परिजनों के साथ कंपनी के अधिकारियों ने मारपीट की. परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाना में भी किया है. प्रबंधन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अस्पताल में तोड़फोड़ यूनियन नेताओं के पहुंचने के पूर्व हुआ था. कर्मी की मौत की सूचना पर क्या यूनियन के नेता अस्पताल में नहीं जायेंगे.
इआर हेड से मिलेगा तोते खेमा
: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को मेडिकल के नाम पर बैठाने और चार्जशीट देने के मामले में शनिवार को तोते खेमा के ऑफिस बियरर सुबह 9 बजे कंपनी के इ आर हेड दीपक कुमार से मुलाकात करेंगे. उक्त निर्णय शुक्रवार को कंपनी के फाउंड्री डिवीजन में हुई बैठक में लिया गया. शुक्रवार को तोते खेमा के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर महामंत्री के साथ जेनरल ऑफिस और यूनियन ऑफिस की बैठक में शामिल नहीं हुये.
जवाब देने का अंतिम दिन : टाटा मोटर्स कर्मी अमित दास व टीएमएल ड्राइव लाइंस कर्मी अब्दुल रऊफ खान को चार्जशीट का जवाब शनिवार तक देने का अंतिम समय दिया गया है.
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन मनोज भान को भी चार्जशीट
टाटा मोटर्स कर्मी सह व्हाट्सएप ग्रुप ‘टू गेदर प्वाइंट ग्रुप’ के एडमिन मनोज भान सिंह को कंपनी प्रबंधन ने चार्जशीट दिया है. उन्हें 28 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया है. यूनियन की बैठक में सदस्यों ने इसका विरोध किया. सदस्यों का कहना था कि आइडीएस की गलत रिपोर्ट पर कार्रवाई की गयी है. जबकि चार-पांच माह पूर्व ही ‘टू गेदर प्वाइंट’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप कर दिया गया था.
दुबे ने नहीं लिया चार्जशीट
यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट आकाश दुबे ने अब तक चार्जशीट रिसीव नहीं किया है. जबकि सहायक सचिव को प्रबंधन के स्तर से चार्जशीट कल ही सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement