जमशेदपुर : अाखिरकार 21 माह बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार को गोपेश्वर पार्क स्थित एल 4 टाइप क्वार्टर नंबर 9 अावंटित कर दिया. इसी आवास में पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह रहते थे. अगस्त 2015 में टेल्को वर्कर्स यूनियन का महामंत्री प्रकाश कुमार बने. उस समय महामंत्री प्रकाश कंपनी के टाइप टू क्वार्टर में रह रहे थे.
सत्ता परिवर्तन के बाद महामंत्री को छोड़ कई ऑफिस बियरर को आवास आवंटित हो गया, लेकिन महामंत्री को प्रबंधन की आेर से निर्धारित आवास नहीं मिला. कंपनी से चंद्रभान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद महामंत्री प्रकाश कुमार ने उक्त आवास का आवंटन अपने नाम से कराने का प्रयास किया था. बुधवार को महामंत्री प्रकाश कुमार उक्त आवास में गृह प्रवेश करेंगे. इसमें यूनियन के सभी सहयोगियों को बुलाया हैं. गृह प्रवेश के पहले दिन निकला सांप : महामंत्री के नये आवास में गृह प्रवेश के ठीक एक दिन पहले यहां धामिन सांप निकला.