30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश सिंह के नाम पर पूर्व टाटा स्टील कर्मी ने मांगे “5.51 लाख, बेटे की फीस देने के लिए डॉक्टर से मांगी रंगदारी

जमशेदपुर: ट्यूब कंपनी के चिकित्सक डॉ पीके होता दंपती को फोन पर मैसेज कर अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर 5.51 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले कदमा पदमा रोड निवासी पूर्व टाटा स्टील कर्मी मंथीर सिंह उर्फ बबलू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया […]

जमशेदपुर: ट्यूब कंपनी के चिकित्सक डॉ पीके होता दंपती को फोन पर मैसेज कर अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर 5.51 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले कदमा पदमा रोड निवासी पूर्व टाटा स्टील कर्मी मंथीर सिंह उर्फ बबलू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया है जिसका इस्तेमाल रंगदारी मांगने के लिए किया था.
उक्त जानकारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने रविवार को साकची थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा भी मौजूद थे. श्री नैथानी ने बताया कि 22 और 24 मार्च को डॉ होता और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर चार मैसेज भेजकर राशि मांगी गयी थी तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. साकची पुलिस ने तकनीकी सेल के माध्यम से मंथीर सिंह को गिरफ्तार किया.

मंथीर खंडगपुर से फरजी तरीके से वर्ष 2013 में खरीदे गये सिमकार्ड का इस्तेमाल धमकी देने के लिए कर रहा था. पुलिस ने जांच में पाया है कि डॉ होता के अलावा उसने अपने पड़ोसियों को भी मैसेज भेजकर धमकी दी थी. मंथीर ने पुलिस को बताया है कि उसका बेटा कदमा बर्ल्डवीन स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ता है. उसके स्कूल की फीस के रूप में 30 हजार रुपये भरना था. टाटा स्टील की नौकरी छूटने के बाद वह लगातार कर्ज के बोझ तले दब गया था. कोई रास्ता नहीं सूझने पर अंतत: रंगदारी के जरिये पैसे वसूल कर कर्ज के बोझ से मुक्ति पाना चाहता था.

दो वर्ष तक खड़गपुर में किया काम. मंथीर सिंह ने वर्ष 2013 से 2015 तक खड़गपुर में मजदूरी की. इसी दौरान वहां मोबाइल का सिम खरीदा था. शहर आने के बाद भी वह बंगाल नंबर के सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस को जांच में डॉ होता और उनकी पत्नी को भेजे गये मोबाइल नंबर का लोकेशन एक ही जगह पर मिल रहा था, जिसके बाद पुलिस टीम ने इसकी पड़ताल की.
सोनारी : सब्जी विक्रेता की हत्या में चश्मदीद युवती को दी थी धमकी. सोनारी गुदड़ी बाजार में सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में मंथीर के पड़ोस में रहने वाली एक युवती चश्मदीद गवाह है. मंथीर ने युवती को भी मैसेज भेजकर धमकी दी थी. इसके अलावा एक अधिवक्ता और अन्य एक व्यक्ति को भी उसने मैसेज भेजा था. पुलिस उन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
15 वर्ष तक डॉ होता से पत्नी का कराया इलाज
मंथीर ने पुलिस को बताया है कि वह पूर्व में टाटा स्टील में काम करता था. वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ गांव गया था. वहां दुर्घटना होने पर उसका लंबे समय तक इलाज चला, जिसके कारण टाटा स्टील से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. बाद में ठेकेदारी में काम करने लगा. उसकी पहली पत्नी मालती देवी को किडनी की बीमारी थी. 15 वर्षों तक उसने डॉ होता (वर्तमान में साकची चेनाब रोड निवासी) से ही पत्नी का इलाज कराया था. पत्नी की मौत के बाद उसने सविता देवी से दूसरी शादी की. पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. दूसरी पत्नी से एक बेटा हुआ जो चौथी में पढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें